Tuesday, June 2, 2009

क्रिया प्रतिक्रिया !

निठल्ला बैठा था, अचानक एक खबर पर नजर गई, और मुझे न्यूटन याद आ गया ! जनाब ने बहुत पहले फरमाया था कि 'Every action has a reaction'. उनके इस डायलौग को आज के परिपेक्ष में देखे तो, जरा उस खबर की बात करे, खबर यह थी कि पाकिस्तान की अदालत ने मुंबई हमलो के मास्टर माइंड हाफिज मोहम्मद सईद को बरी कर दिया ! हमें इस बारे में दिमाग पर जोर नहीं डालना चाहिए, क्योंकि ये तो होना ही था और सभी को पहले से मालूम था ! हां सोचने लायक बात यह है कि जैसा भारत और पाकिस्तान के बीच भूतकाल में होता आया है कि एक देश क्रिया करता है तो दूसरा देश भी तुंरत प्रतिक्रिया देता है ! एक ने अगर दुसरे के दो राजनयिक निकाल दिए तो दूसरा भी पहले वाले के दो राजनयिक निकाल बाहर कर देता है ! चूँकि हम हिन्दुस्तानियों से,इस घटना की प्रतिक्रिया स्वरुप ज्यादा कुछ तो होने से रहा, इसलिए मैं सोच-सोच के डर रहा था कि कहीं हमारे ये धुरंधर इस घटना के प्रतिक्रिया स्वरुप गुस्से में नथुने फुलाकर कसाब को ही न कहीं बरी कर दे ! हा-हा-हा-हा- हा- हा !

1 comment:

गोविंद गोयल, श्रीगंगानगर said...

kya baat karte ho, ham to border par rahaten hain.hamare baare me socho. narayan narayan