Tuesday, August 18, 2009

ब्लॉगर जगत के सभी मित्रो से एक और सवाल !

दोस्तों ! जैसा कि आप सभी लोग जानते है कि आजकल कुछ समय से हमारे देश में इस बात पर काफी गरमागरम बहस हो रही है कि अमेरिका वाले हमारे देश की महान हस्तियों की तकलीफों का ख्याल नहीं रखते और उन्हें एअरपोर्ट पर तंग करते है ! कहना मुश्किल है कि बात कहाँ तक सत्य है, किन्तु एक बात के लिए अमेरिका की दाद देनी होगी कि २००१ के बाद कोई भी माई का लाल उस धरती पर आतंक नहीं फैला सका! हमारे प्रधान मंत्री जी तो मुख्यमंत्रियों के सम्मलेन में यह कहकर भविष्य में होने वाले किसी आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी से खुद को बचा चुके कि पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी फिर से हमला करने की फिराक मैं है ! लेकिन मानो न मानो अमेरिकियों की इस बात के लिए दाद देनी पड़ेगी कि वे उनके घर में घुसकर उन्हें मार रहे है ! हम लोग तो ज्यादा से ज्यादा यही कर सकते है, जैसा कि शाहरुख़ खान एपिसोड के बाद हमारे देश के दो मंत्रियो ने प्रतिक्रिया दी ! उनकी प्रतिक्रया अगर अमेरिकियों ने सुनी होगी तो जोर से हँसे होंगे !

खैर अब सवाल पर आता हूँ ; आप लोगो में से अधिकाँश हवाई यात्रा करते होंगे, और शायद आपने कभी हमारे एयरपोर्टो पर टंगी उस तालिका-पट पर नजर दौडाई हो, जिसमे उन वीवीआईपी लोगो के नाम ( जैसे राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री, मुख्य न्यायाधीश इत्यादि ) लिखे है जिन्हें सुरक्षा एजेंसियों द्बारा की जाने वाली सिक्यूरिटी स्कैनिंग से मुक्त रखा गया है, अर्थात वे बिना सिक्यूरिटी चेक के एयर पोर्ट के अन्दर जा सकते है ! उनमे सबसे नीचे एक नाम लिखा होता है " रॉबर्ट बढेरा " ,
क्या आप बता सकते है कि यह रॉबर्ट बढेरा कौन है और उन्हें किस वजह से इस तरह की छूट दी गई है ?

4 comments:

sujeet said...

koi bhai devi singh shekhabat ko kya vvip security nai mileni chaiye kya?
woh to honrable president ke husband hai............isi tarah robert saheb priyanka ke husband hai to unki list bhi airport par tang gai...thik kaha na?

पी.सी.गोदियाल said...

श्रीमन सुजीत जी, आप ने मेरा सवाल गौर से नहीं पढा, मैने सिक्यूरिटी देने की तो बात ही नहीं कही !

रचना said...

good question !!!!
simple answer in indian society damaad has a specific pedstal and rober wadhera is greatgrand damaad of PTN so he has to get the best .


give me one istance where a bahu has got this type of advantage

अल्पना वर्मा said...

aisee bhi list hoti hai ..main to saalon se international airport se aati-jaati rahi hun..kabhi dhyan hi nahin diya..agli baar dekhungi is list ko..

*Robert Vadhera ko agar yah status hai to Menaka gandhi aur Varun ko bhi hota hoga??

[-waise aap ki baat se hat kar...airport par security check har jagah strict hota hai aur america mein shuru se hi security check bahut jabardast hai.