Thursday, July 16, 2009

भगवान् भरोशे ही चल रहा है यह देश !

हर तरफ अराजकता , बदइन्तजामी, चरमराई कानून व्यवस्था और पंगु न्याय व्यवस्था क्या यही सब कोंग्रेस का तथाकथित सुशासन है ? राज्यों में जो कुछ भी हो रहा है, क्या केंद्र इसके लिए जिम्मेदार नही ? आज तडके गाजियाबाद से आते वक्त दिल्ली के बोर्डरो की स्थिति देख लगा जैसे इस देश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज़ ही नहीं रह गई है! हजारो की तादाद में माल से लदे ट्रको को पिछले तीन दिनों से दिल्ली के बॉर्डर पर रोक कर रखा गया है ! करोडो रुपये का सामान इन ट्रको में सड़ने लगा है ! एन सी आर की यातायात व्यवस्था चरमरा गई है, दफ्तरों और व्यवसाय के लिए दिल्ली आने वाले लोग परेशान है !

1 comment:

Pushpendra Singh "Pushp" said...

बधाई ...........

गोदियाल साहब

सौ आने सच कहा आपने ये देश भगवान भरोसे ही चल रहा है लेकिन भगवान भरोसे चलने वालों का कभी अहित नहीं होता

आभार